Rajasthan BSTC 1st College Seat Allotment Result 2024 बीएसटीसी कॉलेज सीट अलोटमेंट

Rajasthan BSTC 1st College Seat Allotment List 2024 Name Wise Roll No Wise College Name Address. बीएसटीसी कॉलेज सीट अलोटमेंट इंतजार कर रहे अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खबर | वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय द्वारा 4 अगस्त को Rajasthan BSTC College 1st Merit list 2024 जारी करने वाला है | जिन अभ्यर्थियो ने बीएसटीसी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग करवाई है | वे सभी इस पेज में दिए गए लिंक Rajasthan BSTC Counselling 1st Seat Allotment list Roll No ID से देख सकते है | जिन अभ्यर्थियो को कॉलेज अलोट होने पर वे सभी BSTC College Address, Contact Helpline No की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Rajasthan BSTC Counselling 1st College Seat Allotment Result Name Wise ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी किया जायेगा | जिसमे अभ्यर्थियो को कॉलेज आवंटित की जाएँगी | Rajasthan BSTC College Allotment List पीडीऍफ़ डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते है |

राजस्थान बीएसटीसी काउंसल काउंसलिंग लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी को आवंटित कॉलेज में अपने डॉक्यूमेंट और फीस जमा करवानी होगी | और जो अभ्यर्थी आवंटित हुई कॉलेज से खुश नहीं है | उन्हें अपनी पसंद की कॉलेज चुनने का एक और मोका दिया जायेगा | जो Upward Moment के माध्यम से कॉलेज चेंज कर पाएंगे |

BSTC 1st Seat Allotment List

Rajasthan BSTC Result 2024 Rajasthan BSTC Result 2024 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है | राजस्थान प्री- डी.एल.एड रिजल्ट panjiyakpredeled.in पर अपलोड किया गया है | उसके बाद विद्यार्थी अपने रोल नंबर या नाम से अपना बीएसटीसी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते है |

इस साल बीएसटीसी परीक्षा 30 जून को राज्य के विभिन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई | इस परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थीओ परीक्षा में भाग लिया है| जिसमे सबसे ज्यादा जयपुर में 56 हजार इसके बाद जोधपुर में 40 हजार और कोटा में 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुचे | कोटा में कुल 19 हजार 600 परीथार्थियों में से 18 हजार 333 परीक्षार्थी केन्द्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा में पर्सनलाइज्ड ओएमआर शीट का उपयोग किया गया जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई थी

panjiyakpredeled.in BSTC Result Detail राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट

परीक्षा आयोजक वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान
परीक्षा का नामडिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा
परीक्षा की तारीख 30 जून 2024
परीक्षा का परिणाम 16 July 2024 जारी
1st College Merit List4 august 2024
ऑफिसियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in

BSTC Result 2024 Roll Number Wise

जैसा की इस बार परीक्षा आयोजक VMOU है जो इस परीक्षा का परिणाम रोल नंबर के अनुसार जारी कर दिया है | इस बार बीएसटीसी परीक्षा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित की गई | जो 30 जून को राज्य के विभिन परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई | इस परीक्षा में पांच लाख 95 हजार 47 परीक्षार्थी उपस्थित हुये थे | जो फॉर्म भरने वालों के लगभग 92.19 फीसदी है | राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (बीएसटीसी ) के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए बीएसटीसी परीक्षा आयोजित की जाती है | परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर अभ्यर्थियो को कॉलेज की सीट आवंटित की जाती है|

बीएसटीसी का रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाना होगा | इसके बाद आपको Pre DElEd Result के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या जन्मतिथि डालनी होगी। जैसे ही इसे आप सबमिट करेंगे तो आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। Rajasthan BSTC Counseling Document 2024

Rajasthan BSTC Result 2024 Name Wise Marksheet Download

आपको बता दे की राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट नाम वाइज जारी हुआ है | क्योंकि कुछ अभ्यर्थी अपना रोल नंबर भूल जाते है | यह परिणाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा predeledraj2024.in पर 16 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिया है | इसलिए अभ्यर्थियो से सलाह है | सबसे पहले इस पेज मे दिए गए लिंक से डायरेक्ट बीएसटीसी रिजल्ट चेक कर सकते है | राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज लिस्ट 2024

Rajasthan BSTC Cut Off 2024 Cut Off Marks, Merit List

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा समाप्त जैसे ही पूरी हुयी अभ्यर्थी बीएसटीसी रिजल्ट और इसकी कट ऑफ कितनी जायेगी इसको लेकर चिंतित है, क्यों की कट ऑफ नंबर के अनुसार इस इनको कॉलेज की सीट दी जाती है | अब सभी विद्यार्थियो के मन में एक ही सवाल चल रहा है | की बीएसटीसी कट ऑफ कितनी रह सकती है | और कितने नंबर लाने पर मनपसंद कॉलेज मिल सकती है | हमने यहाँ पर सभी राजस्थान बीएसटीसी केटेगरी वाइज और मेल और फीमेल की एक्सपेक्टेड कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट उपलब्ध करवाई है | जिससे आप सभी अंदाजा लगा सकते है | इस बार सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए मिनिमम कितने मार्क्स की आवश्यकता होगी |

जैसा की हम बात करे OBC केटेगरी की तो इस केटेगरी में आने वाले अभ्यर्थियो को सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 415 से 435 नंबर लाना जरूरी है | और SC , ST केटेगरी के लिए मिनिमम 355 नंबर लाना आवश्यक है | 355 नंबर ST और SC वालो के लिए सेफ माना गया है | इतने नंबर पर सभी को अपनी मनपसंद सरकारी कॉलेज मिल सकती है विद्यार्थी निचे सभी केटेगरी और जेंडर वाइज कट ऑफ देख सकते है | राजस्थान बीएसटीसी कट ऑफ 2024 

CategoryExpected Cut Off ( Males )Expected Cut Off ( Female)
जनरल420- 435415- 430
अन्य पिछड़ा वर्ग410- 425405- 420
ईडब्लूएस वर्ग के लिए390- 410385 – 405
अति पिछड़े वर्ग390- 410385 – 405
अति पिछड़े वर्ग355 – 375350- 360
अति पिछड़े वर्ग355 – 375350- 360

BSTC Topper List 2024

Rajasthan BSTC Topper List राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट पीडीऍफ़ प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा रिजल्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा जारी होती है | यूनिवर्सिटी द्वारा बीएसटीसी रिजल्ट के साथ बीएसटीसी टॉपर लिस्ट भी जारी की जाती है | जिसमे सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियो के नाम जारी किये जाते है | वहीं अगर हम इस परीक्षा में टॉपरों की बात करें तो पिछले साल सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक लाकर रामदेव ने टॉप किया था। Rajasthan BSTC Topper List 2024

1.छगनलाल – जोधपुर 558
2.निश्रल शर्मा – अलवर – 555
3.चेलाराम – अजमेर -552

Rajasthan BSTC Counseling Form 2024

शिक्षा विभाग की तरफ से काउंसलिंग 20 अप्रैल से शुरू की गई | अभ्यर्थियो ने ऑफिसियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर कॉलेज अलोट के लिए काउंसलिंग फॉर्म अप्लाई किया था | जिन अभ्यर्थियो का allotment लिस्ट में नंबर नहीं आता है या फिर कोई अभ्यर्थी किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं लेता है तो उसे 2700 रूपये रिफंड कर दिए जायेंगे | Rajasthan BSTC Counseling Form 2024

Rajasthan BSTC Allotment result, 1st 2nd 3rd list

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा ( सामान्य / संस्कृत ) प्रवेश के लिए बीएसटीसी काउन्सलिंग में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियो ने भाग लिया है | अब जल्द ही Rajasthan BSTC 1st Allotment List जारी की जाएगी | इसके बाद यदि कॉलेजो में सीट खाली रह जाती है | तो बोर्ड द्वारा BSTC College Seat Allotment के लिए 2nd 3rd list भी जारी की जाएगी |

BSTC Allotment result केवल 26 हजार सीटो के लिए जारी किया जायेगा | जल्द ही राजस्थान बीएसटीसी 1st Allotment लिस्ट जारी होने वाली है | इस लिस्ट में आने वाली अभ्यर्थियो को 13,555 रुपयें शुल्क राशि का भुगतान करना होगा | उसके बाद आवंटित हुई कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे | बोर्ड द्वारा बीएसटीसी 1st Allotment लिस्ट जारी करने के बाद यदि पुरी सीट नहीं भरती है | तो एक के बाद एक 2nd 3rd Allotment लिस्ट जारी की जायेगी | Rajasthan BSTC College Allotment List Result

Rajasthan BSTC fee refund 2024

बीएसटीसी परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात प्रवेश में असफल रहें अभ्यर्थियों को पंजीयन शुल्क एवं अतिरिक्त शुल्क राशि वापस अभ्यर्थियो के खाते में लौटाई जाएगी । विधार्थी जिन्होंने कॉलेज काउंसलिंग में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें कॉलेज आवंटित नहीं की गई थी वह पोर्टल पर लॉग इन की मदद से रिफंड फॉर्म भर सकते है | अभ्यर्थी रिफंड फॉर्म भरने से पहले रिफंड की कुछ दिशा निर्देश को अवश्य देख ले | Rajasthan BSTC fee refund 2024 

 Important Link

Official Website BSTC / DELED

BSTC Result