राजस्थान पंचायती राज में जूनियर इंजिनियर के 1040 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी, परीक्षा की तारीख घोषित

राजस्थान पंचायती राज में कई सालो से रिक्त पड़े जूनियर इंजिनियर के पदों को भरने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड ने PWD समेत अनेक विभागों में जूनियर इंजिनियर के रिक्त पदों के लिए नोटीफीकेशन जारी किया है| जिसमे 1040 सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जेई के पदों पर भर्ती ली जाएगी | इंजीनियरिंग करने के बाद बेरोजगार घूम रहे अभ्यर्थियो के लिए भर्ती होने का सुनहरा मोका है| इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री कर रखे अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

राजस्थान पंचायती राज भर्ती के तहत चयन बोर्ड द्वारा PWD, जल संसाधन, कृषि विपणन बोर्ड , स्वायत शासन विभाग, और पंचयाती राज विभाग में जूनियर इंजिनियर के पद भरे जायेंगे | यहाँ इस पेज इस भर्ती से सम्बंधित जानकारी , भर्ती नोटीफीकेशन, योग्यता , आयु सीमा, चयन प्रक्रिया , एग्जाम डेट की सम्पूर्ण डिटेल यहाँ देख सकते हैं | और अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते है |

Junior Engineer Bharti आयु सीमा , योग्यता , एक्साम डेट

जूनियर इंजिनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो के पास सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में बीई/ बीटेक होना चाहिए| और
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए | इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियो का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा| इसकी परीक्षा राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी |

पदों की डिटेल

  • PWD- 73
  • जल संसाध – 150
  • PHED – 217
  • कृषि विपणन बोर्ड – 28
  • स्वायत शासन विभाग- 62
  • पंचयाती राज विभाग- 500

Leave a Comment