कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से राजस्थान बोर्ड 5वी और 8वी की पूरक परीक्षा ( Supplementary Exam ) परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है | जिन अभ्यर्थियो ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया था | वे सभी RBSE 5th 8th Supplementary Exam date 2024 की जानकारी प्राप्त कर सकते है | बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षाये 25 जुलाई से आयोजित की जाएगी | अभ्यर्थी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार पूरक परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते है |
शिक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजित करने की पुरी तैयारी कर ली है | और अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Rajasthan Board 5th 8th Supplementary Exam Admit Card जारी कर दिए है | इस साल 5वी पूरक परीक्षा में 32993 और 8वी बोर्ड पूरक परीक्षा में 47745 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे |
पूरक परीक्षा का समय 8 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा | पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा 25 जुलाई को 5वी और 8वी की अंग्रेजी की , 26 जुलाई को हिंदी की, 27 जुलाई को 5वी की पर्यावरण व 8वी की विज्ञान , 29 जुलाई को गणित , 30 जुलाई को विशेष विषय और 31 जुलाई को संस्कृत की पूरक परीक्षाये आयोजित होंगी | अभ्यर्थियो को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुँचाना होगा|
पूरक परीक्षा के आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थियो को एक और मोका
पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा 5वी और 8वी की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन 1 जुलाई से 10 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई हुए थे | जिसमे 5वी और 8वी बोर्ड में लगभग 80 हजार अभ्यर्थियो ने आवेदन किया है | लेकिन कई अभ्यर्थी पूरक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए और वंचित रहे गए | लेकिन बोर्ड द्वारा उनको एक और मोका दिया है | वे सभी परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते है |