एक बार फिर अभ्यर्थियो को शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने की उम्मीद जगी है | जी हा हम बात करने जा रहे 24 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन अप्लाई करने वाले अब अभ्यर्थीओ को नियुक्ति देने आदेश दिया था| लेकिन शिक्षा विभाग की और इसकी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई | न ही किसी अभ्यर्थि को नियुक्ति दी गई | लेकिन 13 साल परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 580 प्रशिक्षु शिक्षको को नियुक्ति देने का फैसला आने वाला है | जिसकी सुनवाई 31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में है |
13 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थियो की नियुक्ति पर विचार किया है | जिससे एक बार फिर छात्रो में उम्मीद जगी है | इस भर्ती की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है | जिसकी सुनवाई 31 जुलाई हो होने वाली है | सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल होने के बाद 800 से अधिक याचिकाओं को नौकरी की उम्मीद है |
क्या है मामला
सुप्रीम कोर्ट ने 7 सितम्बर 2015 को 1100 याचिकाकर्ताओ को नियुक्ति देने का आदेश दिया था| लेकिन शिक्षा विभाग ने 862 याचिकाओ को ही नियुक्ति दी थी | और 238 अभ्यर्थियो का वकालतनामा न लगा होने के कारण शिक्षा विभाग ने उनकी नियुक्ति रोक दी | लेकिन अभ्यर्थियो की नियुक्ति के बाद 862 याचिकाओ की तर्ज पर उनसे अधिक टीईटी अंक पाने वाले अभ्यर्थियो ने सुप्रीम कोर्ट में इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन डालकर नौकरी की मांग की |
इसके बाद 24 फरवरी 2016 तक 60 हजार अभ्यर्थियो ने प्रशिक्षु शिक्षक की नौकरी पाने के लिए कोर्ट में इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन लगा दिया | लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इतने कैंडिडेट को नियुक्ति देने में असमर्थता जताई | उन्होंने कहा की इन सभी इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन में केवल 580 लोगो की डिटेल सही पाई गई है | और शेष स्टूडेंट दो से अधिक बार आवेदन किया है और किसी ने टीईटी अनुक्रमांक नहीं सबमिट किया है |
580 अभ्यर्थियो की प्रशिक्षु शिक्षक में नियुक्ति पक्की
शिक्षा विभाग ने आये इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन में केवल 580 अभ्यर्थियो का ब्यौरा सही बताया है | और केवल इन अभ्यर्थियो को नियुक्ति देने में समर्थ है | इससे साफ साफ लग रहा की 580 अभ्यर्थियो की प्रशिक्षु शिक्षक में नियुक्ति पक्की है | जिका फैसला 31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में आने वाला है | इसके बाद ही इन अभ्यर्थियो को नौकरी दी जाएगी |