पीटीईटी सीट आवंटन के बाद अपवर्ड मूवमेंट स्थगित

राजस्थान पीटीईटी 2024 कॉउंसलिंग के पहले चरण का सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है | लेकिन पीटीईटी सीट आवंटन के बाद अपवर्ड मूवमेंट स्थगित कर दिया है | वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आगामी आदेश तक राजस्थान पीटीईटी कॉउंसलिंग अपवर्ड मूवमेंट स्थगित कर दिया है|

जिन अभ्यर्थियो का नाम प्रथम चरण का सीट अलॉटमेंट लिस्ट में नहीं आया है | वे सब पीटीईटी अपवर्ड मूवमेंट के लिए वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय के आगामी नोटिस तक इंतजार करना होगा| इसके बाद ही अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन कर सकते है |

4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों के लिए पीटीईटी पहले चरण का सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है | अभ्यर्थियो को कॉलेज अलॉट हो गई है | लेकिन कई अभ्यर्थियो को कॉलेज मिलने के बाद उस कॉलेज में एडमिशन नहीं लेना चाहते है | वे सभी अपवर्ड मूवमेंट के माध्यम से अपनी मनपसंद कॉलेज में सीट के लिए आवेदन कर सकता है | लेकिन उस कॉलेज में सीट खाली होना जरूरी है |

वे ही विद्यार्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए पात्र हैं। जो प्रथम चरण की प्रथम प्रतीक्षा सूची के तहत प्रवेश नहीं लेने वाले विद्यार्थियों की रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर द्वितीय प्रतीक्षा सूची के तहत प्रवेश के लिए कॉलेज का आवंटन किया जायेगा| अपवर्ड मूवमेंट के आवेदन शुरू होते अभ्यर्थियो को सूचित कर दिया जायेगा| इस लिए लिए अभ्यर्थियो से सलाह है की वे वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय द्वारा अपवर्ड मूवमेंट के लिए नोटिस का इंतजार करे |

PTET अपवर्ड मूवमेंट क्या होता है

जिसको अभ्यर्थियो को पहले चरण का सीट अलॉटमेंट लिस्ट के माध्यम से कॉलेज मिल चुकी है लेकिन उस में कॉलेज एडमिशन लेना नही चाहता है। वो विद्यार्थी अपवर्ड मूवमेंट का फॉर्म अप्लाई कर सकता है । अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भरने से पहले आपको जो कॉलेज मिली है | उसमें आपको Reporting करानी होगी | साथ ही आपको फीस जमा करानी होगी |

उसके बाद आप अपवर्ड मूवमेंट फॉर्म भर सकते हैं| Up Ward Moment करने के बाद आपको जो कॉलेज मिली है! जब आप ने 1st काउंसलिंग के लिए कॉलेज सेलेक्ट की है| उस कॉलेज में सीट खाली होने पर ही एडमिशन दिया जाएगा| अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा | और अपवर्ड मूवमेंट के माध्यम से कॉलेज मिलने के बाद निश्चित समय से पहले ही उस कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी |

Leave a Comment