RAS Main Result अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा अगले महीने रिजल्ट में मिलेगे कड़ी टक्कर

राजस्थान आरपीएससी ( RPSC) की और RAS Main परीक्षा 2023 का आयोजन 21 जुलाई को 5 जिलो के मुख्यालयों पर किया गया| जिसमे काफी स्टूडेंट की अनुपस्थिती देखने को मिली | आरएएस प्रतियोगी परीक्षा में 16689 अभ्यर्थियो ने परीक्षा में भाग लिया है | इस परीक्षा में 86.23 प्रतिशत उपस्थिती रही | इस बार अभ्यर्थियो की काफी अनुपस्थिती के कारण रिजल्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी |

राजस्थान आरपीएससी ( RPSC) द्वारा आयोजित आरएएस प्रतियोगी परीक्षा समाप्त हो गई है | यहाँ परीक्षा राज्य भर में दो परियो में आयोजित की गई | आरएएस के रिक्त पदों के लिए लिए 19384 अभ्यर्थियो ने आवेदन किया था| लेकिन जिला मुख्यालयों पर उपस्थिति 100 प्रतिशत भी नहीं रही | राजस्थान आरपीएससी ( RPSC) द्वारा अगले महीने आरएएस परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा| जिसमे 972 पदों के लिए अभ्यर्थियो में कड़ी टक्कर होगी |

2666 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

कई अभ्यर्थियो की परीक्षा की तैयारी नहीं होने के कारण अभ्यर्थियो अनुपस्थित रहे | जोधपुर मुख्यालय पर 485 अभ्यर्थी , कोटा मुख्यालय पर107, उदयपुर मुख्यालय पर 135 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे | अभ्यर्थियो की मांग व् सरकार की पहल पर आयोग ने इस परीक्षा की तिथि आगे बढाई लेकिन अभ्यर्थियो की तैयारी पूरी नहीं हो सकी जिसकी वजह से इस बड़ी संख्या में अभ्यर्थियो की अनुपस्थिती देखने को मिली |

Leave a Comment