Rajasthan BSTC Topper List 2024. राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट जिला वाइज हाईएस्ट नंबर | राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स करने के लिए बीएसटीसी एग्जाम आयोजित की जाती है | बीएसटीसी परीक्षा में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वालो की राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट जारी की जाती है | यह टॉपर लिस्ट जिला वाइज जारी की गई है | वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट लिस्ट भी जारी करता है |
इस लिए बीएसटीसी में टॉप करने वाले अभ्यर्थियो की लिस्ट देख सकते है | इस बार जोधपुर के छगनलाल ने 558 नंबर लाकर सबसे टॉप किया है | राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट में टॉप करने वाले छात्रो को शिक्षा मंत्री ने फ़ोन कर बधाई दी
राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट 2024 जिला वाइज
कॉलेज प्रवेश के लिए राजस्थान बीएसटीसी टॉपर सूची परिणाम घोषित हो गई है | इस बार राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया जायेगा | इससे पहले पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा किया जाता था | लेकिन इस बार बदल दिया गया है | इस पेज आप राजस्थान बीएसटीसी टॉपर सूची 2024 दख सकते है। और बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा टॉपर सूची 2024 जिलेवार शीर्ष तीन उच्चतम प्रतिशत अंक/मेरिट सूची/रैंक चेक कर सकते है |
panjiyakpredeled.in BSTC Result Detail
यूनिवर्सिटी नाम | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, राजस्थान |
एग्जाम नाम | डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा |
एग्जाम डेट | 30 जून |
Topper List Released Date | 16 जुलाई |
केटेगरी | Topper List |
ऑफिसियल वेबसाइट | panjiyakpredeled.in |
Rajasthan BSTC Topper List 2024
राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट 16 जुलाई को जारी कर दी गई है | इसमें बीएसटीसी रिजल्ट में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियो के नाम , रोल नंबर और मार्क्स की सूचि जारी की जाएगी | यहां राजस्थान बीएसटीसी के विभिन्न कॉलेज टॉपर की सूची दी गई है। जो अभ्यर्थी बीएसटीसी परीक्षा में भाग लिए है | वे सभी अपने जिले में टॉप करने वालो विद्यार्थियो की लिस्ट देखने के लिए इस पेज में दिए गए लिंक से डायरेक्ट Rajasthan BSTC Topper List 2024 District Wise ( जिला वाइज ) लिस्ट डाउनलोड कर राजस्थान बीएसटीसी टॉपर के नाम , रोल नंबर और पता चेक कर सकते है |
राजस्थान बीएसटीसी टॉपर लिस्ट 2024 प्रीवियस इयर टॉपर लिस्ट
पिछले साल पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर ने टॉप करने वाले अभ्यर्थियो की लिस्ट जारी की थी| जिसमे लडको ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किये थे | जिनकी लिस्ट निचे दी गई है | इस लिस्ट में टॉप करने अभ्यर्थियो के नाम, प्राप्त अंक , रोल नंबर दिए गए है |
1.छगनलाल – जोधपुर 558
2.निश्रल शर्मा – अलवर – 555
3.चेलाराम – अजमेर -552