कई हजारो लाखो अभ्यर्थी 12वी पास या ग्रेजुएशन पास करके बेरोजगार घूम रहे है | उन्हें कोई भी रोजगार नही मिल नहीं रहा | लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं | वित मंत्री निर्मला सीतारण ने मोदी सरकार का 3.0 का बजट पेश किया था | जिसमे कई प्रकार की योजना , भर्तियो की घोषणा की | इस बार बजट में युवाओ को ध्यान में रखते हुए आने वाले 5 साल एक करोड़ छात्रो को इंटर्नशिप करवाने की घोषणा की है |
आने वाले 5 साल युवाओ के लिए खास रहने वाले है | हाल ही में केंद्रीय बजट 2024- 25 पेश किया गया था | जिसमे युवा वर्ग के लिए नई योजना PM Yuva Internship Yojana की शुरुआत की गई | जिसके तहत भारत की टॉप 500 लिमिटेड कंपनीयो द्वारा इंटर्नशिप करने के अवसर दिए जायेंगे | जिससे कोई भी अभ्यर्थी बेरोजगार नहीं रहेगा| इसके लिए सरकार हर महीने युवाओ को मासिक और एकमुश्त सहायता के लिए 5000 रूपये प्रदान करेगी |
हमने इस पेज में PM इंटर्नशिप योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे इस स्कीम की योग्यता क्या है|, इसका फायदा किसे और केसे मिल सकता है | इन सवालो के जबाब यहाँ देख सकते है | पीएम इंटर्नशिप योजना में टॉप कंपनीयो में टाटा कंपनी का खास रोल रहने वाला है | जो सबसे ज्यादा अभ्यर्थियो को इंटर्नशिप करवाने वाली है |
PM Yuva Internship Yojana के तहत हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता
पीएम इंटर्नशिप योजना का मुख्य उदेश्य भारत में बेरोजगारी ख़त्म करना और योवाओ को रोजगार प्रदान करना | PM Internship Scheme के पहले चरण की आवधि 2 साल रहेगी| और दुसरे चरण की अवधि 3 साल रहेगी | इस योजना के तहत ट्रेनिंग का पूरा खर्चा कंपनीया वहन करेंगी | और इस योजना के तहत हर महीने 5000 रूपये का इंटर्नशिप भता दिया जायेगा और 6000 की एकमुश्त सहायता राशी प्रदान की जाएगी |
योजना के लिए जरूरी पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियो की आयु 21 से 24 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते | और जो अभ्यर्थी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान, और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे| और परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में नहीं होना चाहिए | | जो टेक्स के दायरे में आये है इसे अभ्यर्थीओ को इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा |
आवेदन के आवश्यक दस्तावेज
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियो के पास आधार कार्ड , मूलनिवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड , शेक्षणिक योग्यता , बैंक पासबुक , ईमेल ID, आय प्रमाण पत्र इन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी | इसलिए अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट बनवाकर तैयार रखले|