MPPSC Medical Officer Recruitment 2024 Notification Apply Online For 895 Posts

Madhya Pradesh Public Service Commission Invites Online Applications for the Recruitment of Medical Officer 895 Vacancies in Public Health and Medical Education Department. the Detailed Notification for MPPSC Medical Officer Recruitment 2024 was released on 08.08.2024. Eligible & Interested Candidates can Apply for Medical Officer Posts Online Applications from 30 August To 29 September 2024. Before Applying, Check their Vacancy Details, Salary, Education Qualification Age limit Application Fee Selection Process.

After Complete the Application Process, MPPSC will be announce the Medical Officer Exam Date on the official website. candidates regular visit this page, to checking the MPPSC Medical Officer Exam Date 2024. the Admit Card of MPPSC Medical Officer Recruitment 2024 to be release one week before the Examination.

एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया हैं | MPPSC मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 30 अगस्त से 29 सितम्बर 2024 तक भरे जा सकते हैं | इस भर्ती के तहत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत 895 चिकित्सा अधिकारी के पदों भरे जायेंगे |

पात्र व इच्छुक उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल साईट mppsc.mp.gov.in या mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं | आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 01 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं | आवेदन करने से अभ्यर्थी, रिक्त पदों का विवरण वेतन सैलरी शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया सम्बन्धी पूरी डिटेल्स नीचे देखें |

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024 Apply For 895 Posts Check Exam Date

Recruitment by ConductMadhya Pradesh Public Service Commission
Posts NameMedical Officer
No. of Posts895
Notification No.09/2024/
CategorySarkari Naukri
Job LocationPublic Health and Medical Education Department in MP
Apply ModeOnline
Start Date to apply30 August 2024
Last Date To Apply29 September 2024
Official Websitehttps://mppsc.mp.gov.in/
सैलरी/ वेतन – चिकित्सा अधिकारी पद पर चयन होने वाले उम्मीदवार को राज्य सरकार द्वारा 15,600/-से 39,100/- तथा 5400/- ग्रेड पे वेतनमान प्राप्त होंगे |

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु गणना 01 जनवरी 2025 से की जायेगी | तथा हाई स्कूल/ 10वीं कक्षा की मार्कशीट/ अंक सूचि में अंकित जन्म तिथि ही मान्य होगी | जिसके अनुसार उम्मीदवार 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो परन्तु 40 वर्ष की आयु पूरी नही की हो |

एजुकेशन क्वालिफिकेशन – भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा MBBS डिग्री उत्तीर्ण होना |

आवेदन शुल्क-

सभी वर्ग मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी हेतु – 500/-
मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति/ जनजाति/ पिछड़ा वर्ग हेतु – 250/-
उपरोक्त शुल्क के अतिरिक्त – 40/- रूपये जीएसटी सहित पोर्टल शुल्क देय होगा |

चयन प्रक्रिया – मेडिकल ऑफिसर पद हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा |

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024 Notification pdf

Official Website

Leave a Comment