राजस्थान में लगभग सभी वैकेंसी राजस्थान सामान पात्रता के माध्यम से की जाती है | जिसके लिए लम्बे समय से CET परीक्षा का इंतजार है | क्यों की पिछली साल हुई CET परीक्षा में सामिल 20 लाख अभ्यर्थियो के स्कोर कार्ड रद्द हो गए है | उनकी वैलिडिटी एक साल ही थी | इसलिए अभ्यर्थियो को अब आगामी भर्तियो में सामिल होने के लिए CET परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है | लेकिन सीईटी परीक्षा नोटिफिकेशन जारी होने से पहले ही सरकार सीईटी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला आया है | जिससे CET में कई बदलाव देखने को मिलेंगे |
राजास्थान सामना पात्रता परीक्षा को लेकर दो बड़े बदलाव किये है | जिससे अभ्यर्थियो को होने वाले कई बेनिफिट | आइये बात करते है | होने वाले बदलाव की | सीनियर सेकेंडरी सीईटी और स्नातक लेवल सीईटी में अब मिनिमम पास मार्क्स 40 % अंक करने का वीचार है | इससे पहले CET में वैकेंसी में पदों के 15 गुना अभ्यर्थियो को पास किया जाता था | लेकिन अब परीक्षा में बेठने वाले सभी अभ्यर्थी जिसके 40% अंक आने पर वे सभी आने वाली वैकेंसी के लिए पात्र होंगे |
स्कोर कार्ड की बढ़ी वैलिडिटी
राजस्थान CET स्कोर कार्ड को पहले एक साल के लिए वैलिड था | जिसमे कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह जाते थे | लेकिन अब सरकार ने बेरोजगार अभ्यर्थी को आने वाली भर्तियो में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियो को भर्ती में भाग्य आजमाने का मोका मिले | इसलिए चयन बोर्ड ने स्कोर कार्ड की वेलिडिटी दो साल की कर दी है | अब CET परीक्षा पास नकारने पर अभ्यर्थी आने वाले दो साल तक भर्तियो में भाग ले सकेंगे | उन्हें हर साल सीईटी स्कोर कार्ड की बड़ी वैलिडिटी परीक्षा देने की कोई जरुरत है |
इस परीक्षा के तहत ये भर्तिया आयोजित की जाएँगी
सीईटी परीक्षा के तहत आने वाले दिनों में विभाग द्वारा वनपाल , छात्रावास अधीक्षक , कनिष्ट सहायक , कांस्टेबल , लिपिक ग्रेड सेकंड ये 7 भर्तिया सीनियर सेकेंडरी लेवल CET के आधार पर आयोजित की जाएगी | और प्लाटून कमांडर , पटवारी , अधीनस्थ सिचाई सेवा , कनिष्ठ लेखाकार , तहसीलदार , राजस्व लेखागार , पर्वेक्षक महिला अधिकारी , छात्रावास अधीक्षक सेकंड ग्रेड अधकारी अदि भर्तिया स्नातक स्तर पर आयोजित की जाएगी | अभ्यर्थी अपनी शेक्षणिक योग्यता के अनुसार CET परीक्षा फॉर्म भर सकते है |