Punjab Haryana High Court Peon Recruitment 2024 Notification was released on 26 August 2024. The Applications Process Started on 25 August, and the End on 20 September 2024. Eligible Candidates Can Apply For Punjab Haryana High Court Peon Recruitment 2024 through Link given below. Interested Can Check their Punjab Haryana Peon Vacancy Details, Salary Education Qualification Age Limit Application Fee and Exam Date Admit Card download Link on this page.
the Exam Date For Peon will release by Punjab Haryana High Court on the official website. The Admit Card is to be release One Week before Examination.
Punjab Haryana High Court Peon Bharti 2024 Exam Date, Admit Card
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में चपरासी (पियोन) के 300 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है | 10वीं पास उम्मीदवार इस अवसर का लाभ ले सकते हैं | पात्र उम्मीदवार Punjab Haryana High Court Peon Bharti 2024 के लिए ऑफिसियल साईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं | पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट पियोन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2024 हैं | इच्छुक उम्मीदवार नीचे Punjab Haryana High Court Peon Recruitment 2024 से सम्बन्धी पूरी जानकारी जैसे रिक्त पदों का विवरण वेतन/सैलरी शैक्षणीक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया एग्जाम डेट एडमिट कार्ड अन्य सभी निचे देखें |
आवेदन प्रक्रिया के बाद Punjab Haryana High Court Peon Exam Date घोषित की जायेगी | उम्मीदवार नियमित हमारे इस पेज से जुड़े रहे | और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट चपरासी एग्जाम डेट 2024 की जानकारी प्राप्त करें | लिखित परीक्षा से एक सप्ताह पहले ऑफिसियल साईट पर Punjab Haryana High Court Peon Admit Card जारी होगा | उम्मीदवार आवेदन संख्या जन्म तिथिके माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे |
Punjab Haryana High Peon Vacancy Details
Salary – 5200/- to 20,200/- रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे |
Education Qualification – मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से आठवी पास या 10+2 एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए |
Age Limit – 29 सितम्बर 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूरी कर ली हो परन्तु 35 वर्ष से अधिक का नही हो |
Application Fee –
सामान्य, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हेतु – 700/- रूपये
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार हेतु – 600/-
चयन प्रक्रिया –
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद)
- मेडिकल परीक्षा +
- मेरिट लिस्ट