Rajasthan BSTC fee refund 2024 Refund Form Last Date

Rajasthan BSTC fee refund 2024. पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर ने राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग सीट अलॉट लिस्ट जारी कर दी है | जिसमे लगभग 26 हजार सीटो के लिए लिस्ट जारी की है | लिस्ट जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियो को कॉलेज नहीं मिली है | या फिर लिस्ट में नाम आने के बाद कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है | वे सभी बीएसटीसी फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है | शिक्षा विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर BSTC fee refund Form शुरू कर दिए है |

Rajasthan BSTC fees refund 2024 ka aavedan kaise kare

इस साल बीएसटीसी काउंसलिंग में लगभग 90 हजार से अधिक अभ्यर्थियो ने भाग लिया था | और उनमे से केवल 26 हजार विद्यार्थियो को ही कॉलेज आवंटित हुई है | जिन अभ्यर्थियो को कॉलेज नहीं मिली है | उनको शिक्षा विभाग काउंसलिंग फीस रिफंड करेगा| इस आर्टिकल के माध्यम हमने Rajasthan deled BSTC counselling fee refund Form भरने की पुरी प्रोसेस बताया है | यहाँ दी गई स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से बीएसटीसी फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते है |

panjiyakpredeled.in BSTC Fees Refund Form

Exam Name BSTC
BSTC Fees Refund DateAugust
Fees Refund Form Last DateLast August Month
Fees Refund ModeOnline
Fees Refund DateOctober
CategoryFees Refund Form
Official Websitepanjiyakpredeled.in

बीएसटीसी फीस रिफंड कब होगा और कितना आएगा

BSTC काउंसलिंग फॉर्म भरते समय छात्रो से 3000 का आवेदन शुल्क लिया गया था| वो शिक्षा विभाग जिन अभ्यर्थियो को कॉलेज आवंटित नहीं हुई है | उन्हें कुछ चार्ज काट कर 2700 रूपये रिफंड कर देगा | फीस रिफंड केवल उन्ही खाते में ट्रांसफर होगी| जो आपने बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म में दिया है | बीएसटीसी फीस रिफंड अक्टूबर माह तक आपके खाते में आ जायेंगे |

BSTC Fees Refund 2024 के आवश्यक दस्तावेज़

बीएसटीसी काउंसलिंग फीस रिफंड फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक हैं। जिनकी लिस्ट निचे दी गई है |

  • BSTC फॉर्म विवरण
  • काउंसलिंग नंबर
  • रोल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक

बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म लास्ट डेट

पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा फीस रिफंड फॉर्म डेट को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है | लेकिन बीएसटीसी फीस रिफंड फॉर्म सितम्बर माह में शुरू हो जायेंगे | और फॉर्म भरने के लिए 15 दिन का टाइम दिया जायेगा | इस लिए अभ्यर्थीओ से सलाह है की वे वेबसाइट पर अपडेट रहे | और फॉर्म शुरू होते ही इस पेज में दिए गए लिंक से अपना Bstc Refund Form अप्लाई कर सके है|

BSTC Fees Refund 2024 ka avedan kaise kare

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाये
अब होम पेज पर BSTC शुल्क वापसी सीधा लिंक पर क्लिक करे
अपनी आवेदन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
अब “BSTC रिफंड के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर और बैंक खाता जानकारी दर्ज करें।
नीचे दिए गए “सबमिट” पर क्लिक करें।

 Important Link

Fees Refund Notification

Fees Refund Online Form

बीएसटीसी रिफंड हेल्पलाइन नंबर

01414931600

Leave a Comment