राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा ( CET) 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है | जिसके लिए परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह में आयोजित करवाने की तैयारी है | लेकिन इससे पहले चयन बोर्ड ने राजस्थान CET के प्रावधानों में बड़ा बदलाव किया है | जिससे अभ्यर्थियो को कई भायदे होने वाले है | राजस्थान CET में होने वाले बदलाव को देखने के लिए निचे लेख को देंखे |
बोर्ड की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सरकार ने सीईटी को लेकर दो बड़े बदलाव किये है | एक न्युनतम अंक प्राप्त करना और वैधता अवधि का दायरा बढ़ाने को लेकर बदलाव किये है | ये बदलाव सीनियर सेकेंडरी लेवल और स्नातक स्तर CET दोनों के लिए लागु है |
40% वाले होंगे पास स्कोर कार्ड की बड़ी वैलिडिटी
सामान पात्रता परीक्षा (CET) में अब 40% अंक पाने वालो को पात्रता देने की तैयारी में है | जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी भर्ती में भाग ले सके | वर्तमान में सीईटी में शामिल भर्तीयो के पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थीयो को मोका दिया जाता है | लेकिन अब CET परीक्षा में बेठने वाले अभ्यार्थी अब 40% अंक प्राप्त करने पार भी भर्तियो में शामिल हो सकते है |
राजस्थान CET परीक्षा की तिथि जारी
चयन बोर्ड द्वारा CET का सीनियर सेकेंडरी लेवल और स्नातक स्तर CET की परीक्षा तिथि जारी हो गई है | नई CET स्नातक की परीक्षा तिथि 25 से 28 सितम्बर और सीनियर सेकेंडरी लेवल की त्तिथि 23 से 26 अक्टूबर प्रस्तावित है | वर्तमान में पिछली साल आयोजित CET में अब 20 लाख स्कोर कार्ड रद्द हो चुके है | क्यों की उनकी वैलिडिटी एक साल की ही थी | उन सभी अभ्यर्थी को आने वाली भर्ती में सामिल होने के लिए सीईटी परीक्षा दुबारा देनी होगी |