राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग लिस्ट का इंतजार आज ख़त्म हो गया| वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय ने 19 जुलाई को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट ptetmovu2024.com पर राजस्थान पीटीईटी कॉलेज सीट आवंटन लिस्ट जारी कर दी है |
जिन अभ्यर्थियो ने PTET काउंसलिंग में भाग लिया है| वे सभी दिए गए लिंक से Rajasthan PTET 1st Seat Allotment list पीडीऍफ़ डाउनलोड कर अपना नाम, कॉलेज का नाम देख सकते है |
2 इयर और 4 इयर बीएड कोर्स करने के लिए सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पीटीईटी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करना होता है | फिर PTET परीक्षा स्कोरकार्ड और केटेगरी के आधार पर कॉलेज आवंटन की जाती है |
सेशन इयर 2024-25 के लिए जिन अभ्यर्थियो ने कॉलेज अलोटमेंट के लिए पीटीईटी काउंसलिंग में भाग लिए है| वे सब राजस्थान पीटीईटी प्रथम कॉलेज आवंटन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |
वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय द्वारा पीटीईटी फर्स्ट काउंसलिंग लिस्ट जारी कर दी गई है | जिन अभ्यर्थियो का नाम लिस्ट में आया है | वो सब अपने डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन फीस संबंधित कॉलेज में जमा करवा सकते है | और जिन अभ्यर्थियो का नाम प्रथम कॉलेज काउंसलिंग लिस्ट में नहीं आया है| वे सब दूसरी काउंसलिंग लिस्ट के लिए फॉर्म आपली कर सकते है |
Rajasthan PTET College List कैसे जाँच करें
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 1st लिस्ट में अपना नाम आया है या नहीं , इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये| होम पेज पर दिए गए पीटीईटी प्रथम कॉलेज आवंटन लिस्ट लिंक पर क्लिक करे | फिर पीडीऍफ़ फाइल ओपन होगी | जिसे डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते है| और कोनसी कॉलेज अलोट हुई है| इस लिस्ट में उन सभी अभ्यर्थियो के नाम है जिन्हें कॉलेज आवंटन हो गई |