इंजीनियरिंग कर रखे भर्ती बेरोजगार अभ्यर्थी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजिनियर के रिक्त पदों के लिये अधिसूचना जारी की है | जिसके तहत इंजीनियर (सुरक्षा और गैर-सुरक्षा), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस), और रासायनिक पर्यवेक्षक और धातुकर्म पर्यवेक्षक के पदों पर अभ्यर्थियो का चयन किया जायेगा | इच्छुक एव योग्य उम्मीदवार 30 जुलाई से रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है |
भारतीय रेलवे बोर्ड ने जूनियर इंजिनियर के रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए 7900+ पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है | जिसमे संबंधित इंजीनियरिंग या प्रासंगिक स्ट्रीम में डिप्लोमा/डिग्री सहित अपेक्षित शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के पास भर्ती होने का सुनहरा मौका है। इस लिए अभ्यर्थियो से सलाह की वे सभी दिए गए नोटीफिकेशन को अच्छी तरह पढ़कर जोन वाइज आवेदन अप्लाई कर सकते है | RRB JE Bharti 2024 से सम्बंधित जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल , योग्यता , आयु सीमा , चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण डेटल यहाँ देख सकते है |
RRB JE Vacancy 2024 Detail
आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई): 7346 पद
धातुकर्म पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 12 पद
डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS): 398 पद
केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA): 150 पद
रासायनिक पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 05 पद
देंखे योग्यता,एप्लीकेशन फीस, चयन प्रक्रिया
आरआरबी जूनियर इंजीनियर वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में बीई/ बीटेक डिग्री होना चाहिए| और और 18 से 35 साल आयु सीमा होने चाहिए| और रेलवे जेई भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है| इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित सीबीटी फर्स्ट और सीबीटी सेकंड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।