कब आयेगा RAS 2024 परीक्षा का परिणाम, इतने नंबर आने वालों के पास अधिकारी बनने का बड़ा मौका

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी) ने RAS 2024 की परीक्षा समाप्त कर ली है | और अब जल्द ही राजास्थान आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम आपके सामने होगा |RAS 2024 मुख्य परीक्षा में 16689 अभ्यर्थियो ने भाग लिया है | अब सभी उम्मीदवार के मन में एक ही सवाल की आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम कब जारी होगा | और कितनी कट ऑफ रह सकती है | साक्षात्कार परीक्षा में सामिल होने के लिए कितने नंबर लाना जरूरी है | इस आर्टिकल में हम आपके हर सवाल का जबाब मिलेगा | जानने के लिए पुरे लेख को देंखे |

हम बात करने जा रहे राजास्थान आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम की | हाल में राजस्थान लोक सेवा आयोग ( आरपीएससी) ने 21 जुलाई को पांच जिलो में RAS 2024 की परीक्षा आयोजित की गई | यह यह परीक्षा 972 पदों के लिए आयोजित की जा रही है | इस बार Rajasthan RAS Main Result में बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी | इस परीक्षा में 86.23 प्रतिशत उपस्थिती रही | अब अभ्यर्थियो को RAS 2024 Cut Off की टेंशन सता रही | इतने पदों पर कॉम्पिटिशन ज्यादा होने के कारण कट ऑफ ज्यादा रहेगी |

आरपीएससी द्वारा आरएएस 2024 का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in ऑनलाइन अपलोड करेगा | RAS Main Result अगस्त में जारी होने की संभावना है | इस बार आरएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम आने के बाद जिस अभ्यर्थी के 327 नंबर आ रहे वो सभी साक्षात्कार परीक्षा में सामिल हो सकते है | और उनका अधिकारी बनने का सपना साकार हो सकते है |

इतनी रह सकती केटेगरी वाइज Cut Off

Category                                   Marking Range out Of 800
GenGen327
Fem
WD217
DV327
TSP (Gen.)GEN313
Fem311
SCGen295
Fem288
WD200
DV271
STGen309
Fem296
WD199
TSP (ST.)Gen265
Fem230
OBCGem327
Fem327
WD217
DV303

Leave a Comment